क्रिप्टो व ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आकर गवां बैठे थे अपनी गाढ़ी कमाई

पौड़ी : एसएसपी पौड़ी के निर्देशन में साइबर सेल कोटद्वार की बड़ी सफलताः दो मामलों में ₹ 09 लाख से अधिक की ठगी की रकम कराई पीड़ितों को वापस. साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में गठित साइबर सेल को हर शिकायत पर प्राथमिकता से त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में-केस-01…….कोटद्वार निवासी संजय सिंह रावत ने साइबर सेल को एक शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से उनसे संपर्क किया और क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर उनका विश्वास जीत लिया। ठग के झांसे में आकर उनके द्वारा कुल ₹5,65,000/- की धनराशि निवेश कर दी गई। कुछ समय बाद वास्तविकता का आभास होने पर वादी को समझ आया कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं। तत्पश्चात उन्होंने तुरंत साइबर सेल कोटद्वार में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक नोडल अधिकारियों से तत्काल संपर्क किया, ट्रांजैक्शन-ट्रेस विश्लेषण व संदिग्ध खातों को फ्रीज़ कराने की कार्यवाही की गई। साइबर टीम के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप वादी द्वारा ट्रांसफर की गई ₹5,65,000/- की पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वादी को वापस करा दी गई। अपनी मेहनत की कमाई वापस मिलने पर वादी ने साइबर सेल कोटद्वार व पुलिस प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
केस-02……काशीरामपुर, कोटद्वार निवासी कृष्णा सिंह नेगी द्वारा साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर ₹3,60,000/- की ठगी कर ली गई है। शिकायत प्राप्त होते ही साइबर सेल टीम ने बिना समय गंवाए संबंधित गेटवे व बैंक नोडल अधिकारियों से लगातार संपर्क स्थापित किया, सभी ट्रांजैक्शनों का तकनीकी विश्लेषण और संदिग्ध खातों को तुरंत फ्रीज़ कराने की कार्यवाही की गई। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप साइबर सेल कोटद्वार ने पीड़ित की ₹3,50,000/- की धनराशि सफलतापूर्वक उनके बैंक खाते में वापस कराई।
साईबर पुलिस टीम कोटद्वार
1- उ0नि0 कमलेश शर्मा – प्रभारी साईबर सैल
2- अ0उ0नि0 दीपक अरोड़ा
3- हे0का0 विमला नेगी
4 – आरक्षी अरविन्द राय
5- हे0का0 आशीष नेगी
6- आरक्षी अमरजीत



