ये दो हल्द्वानी के लाल बने सेना में अधिकारी, एक बागेश्वर और एक नैनीताल जिले से रखते हैं ताल्लुक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : सैनिक प्रदेश कह लीजिये या देव भूमि कह लीजिये उत्तराखंड के वीर हमेशा सेना में, वीरता और देश भक्ति में सबसे आगे रहते हैं. देहरादून आई एम ए पासिंग आउट (IMA Passing Out) में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर हवलदार के बेटों ने शहर व राज्य को गौरवान्वित किया है. हल्द्वानी के रहने वाले दो बेटों ने शनिवार को आइएमए में हुई पासिंग आउट परेड में यह सफलता पाई है. जवानों ने देश की रक्षा के लिए आर्मी को चुना. गोरापड़ाव निवासी प्रेम प्रकाश चंदोला जो मूल बागेश्वर जिले के रहने वाले और कठघरिया निवासी अंकित जोशी जो नैनीताल जिले के हैं. दोनों की उपलब्धि पर पूरा परिवार खुशियों में है. मूलरूप से ग्राम विन्तोली, दफौट, बागेश्वर व हाल हाथीखाल गोरापड़ाव हल्द्वानी निवासी प्रेम प्रकाश चंदोला लेफ्टिनेंट बनकर परिवार का मान बढ़ाया है. उनके पिता पूरन चंदोला हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं व मां गीता चंदोला गृहणी है. एक फौजी परिवार में जन्मे चंदोला ने बचपन से सेना में जाने के लिए मेहनत की है. आज मुकाम हासिल होने के बाद खुश हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्राइमरी विद्यालय चमरथल दफौट व हाईस्कूल नेशनल मिशन बागेश्वर तथा इंटर हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज हल्द्वानी से हुई. हाईस्कूल और इंटर दोनों की बोर्ड परीक्षाओं में प्रेम प्रकाश मेरिट लिस्ट में शामिल रहे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक मनोज परगाई समेत सभी स्वजनों को दिया है. बचपन में पिता की वर्दी देखकर प्रेम प्रकाश के अंदर देशभक्ति का जुनून सवार हुआ. लेफ्टिनेंट बनने की चाहत में उन्होंने बैंक, रेलवे समेत कई नौकरियों को दरकिनार कर दिया.

ALSO READ:  नाम वापस लिया...मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ, कांग्रेस के लिए काम करूंगा : सूरत सिंह कोहली

दुसरे हैं अंकित जोशी. मूलरूप से सुयालबाड़ी नैनीताल व हाल कठघरिया निवासी अंकित जोशी के पिता भुवन जोशी आर्मी में हवलदार पर से सेवानिवृत्त हैं. मां वीणा जोशी गृहणी है. अंकित ने देहरादून के आइएमए में 150वीं पासिंग आउट परेड में सफलता पाई है बचपन से ही मेधावी छात्र रहे अंकित जोशी ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा एबीएम स्कूल हल्द्वानी से उत्तीर्ण की और एमबीपीजी हल्द्वानी से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की. इंटर करने के दौरान ही उन्होंने लेफ्टिनेंट बनने की ठान ली थी. बीएससी के बाद घर में रहकर ही सीडीएस की परीक्षा में सफलता पाई. दोनं युवा अधिकारी सामान्य परिवार से आते हैं और एक सांस्कारिक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. दोनों ने सेना में सेलेक्शन होने के बाद अपने जिले के साथ साथ देश का भी अब ये नाम ऊंचा करेंगे देश की सेवा कर. #IMA #ARMY

Related Articles

हिन्दी English