उत्तराखंड के इन होनहारों ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के 5 वें संस्करण में 5 पदक जीते


देहरादून :जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के 5 वें संस्करण में उत्तराखंड की स्की माउंटेनियरिंग टीम द्वारा 5 पदक जीते. उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला की खिलाड़ी मेनका गुन्जियाल ने 1 स्वर्ण तथा 1 कांस्य पदक जीता…वहीं जनपद चमोली के शार्दुल थपलियाल ने 2 रजत पदक जीते. मयंक डिमरी ने 1 कांस्य पदक तथा हिमांशु ने 1 कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल स्की कोच अजय भट्ट को भी बधाई.