ये ११ लोग सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग कर रहे थे, पौड़ी पुलिस ने की कार्यवाही

Ad
ख़बर शेयर करें -
  1. पौड़ी  : पौड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों हुड़दंग करने वाले 11 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर सिखाया मर्यादा में रहने का सबक
पौड़ी  :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों को सार्वजनिक स्थानों,धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में दिनांक 13.04.2025 को जनपद में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थालों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 07 व्यक्तियों तथा लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वार हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत नियमानुसार कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी।
नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले- कोतवाली कोटद्वार
1. जतिन नेगी पुत्र जगमोहन नेगी, निवासी- देवी रोड सीतापुर, कोटद्वार
2. प्रशांत कुमार पुत्र नरेश, निवासी- बालासौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल 
3. पूरन सिंह पुत्र लीलाधर, निवासी-  बिहारीपुर, दिल्ली
4. महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी- अंकुरविहार,दिल्ली 
5. मयंक पुत्र हीरा सिंह, निवासी- मोटाढांग कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल 
6. बादल पुत्र भगवत प्रसाद, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल 
7. विनोद पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले-थाना लक्ष्मणझूला
1. मनीष (उम्र 27 वर्ष) पुत्र संतेन्द्र कुमार, निवासी- मोहल्ला मयूर बिहार, दिल्ली 
2. अशोक कुमार (उम्र 34 वर्ष) पुत्र नरसी, निवासी- कैथल, हरियाणा 
3. अमित (उम्र 26 वर्ष) पुत्र हुकम चन्द, निवासी- जनान रोड, कैथल, हरियाणा 
4. रोशन सैनी (उम्र 28 वर्ष) पुत्र सोमनाथ सैनी, निवासी- ग्राम सिवश कैथल, हरियाणा

Related Articles

हिन्दी English