ये ११ लोग सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग कर रहे थे, पौड़ी पुलिस ने की कार्यवाही


- पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों हुड़दंग करने वाले 11 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही कर सिखाया मर्यादा में रहने का सबक

नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले- कोतवाली कोटद्वार
1. जतिन नेगी पुत्र जगमोहन नेगी, निवासी- देवी रोड सीतापुर, कोटद्वार
2. प्रशांत कुमार पुत्र नरेश, निवासी- बालासौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
3. पूरन सिंह पुत्र लीलाधर, निवासी- बिहारीपुर, दिल्ली
4. महेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी- अंकुरविहार,दिल्ली
5. मयंक पुत्र हीरा सिंह, निवासी- मोटाढांग कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
6. बादल पुत्र भगवत प्रसाद, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
7. विनोद पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी- पदमपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल
नाम पता सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले-थाना लक्ष्मणझूला
1. मनीष (उम्र 27 वर्ष) पुत्र संतेन्द्र कुमार, निवासी- मोहल्ला मयूर बिहार, दिल्ली
2. अशोक कुमार (उम्र 34 वर्ष) पुत्र नरसी, निवासी- कैथल, हरियाणा
3. अमित (उम्र 26 वर्ष) पुत्र हुकम चन्द, निवासी- जनान रोड, कैथल, हरियाणा
4. रोशन सैनी (उम्र 28 वर्ष) पुत्र सोमनाथ सैनी, निवासी- ग्राम सिवश कैथल, हरियाणा
ReplyForward |