अवैध स्नूकर बंद नहीं हुए तो होगा आंदोलन…डीएम तथा एसपी से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

- आम जनता में आंक्रोश, पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने
- जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया, उन्हूने जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी तथा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को ज्ञापन देकर इन स्कूनरों को बंद किए जाने की मांग की थी
मुनस्यारी :पिथौरागढ़ जिले के सीमान्त इलाके मुनस्यारी में चल रहे अवैध स्नूकर अगर बंद नहीं हुए तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह मामला जगत मर्तोलिया ने उठाया है. जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने 15 दिन पूर्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का ज्ञापन सौपा था। अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आम जनता में गहरा आंक्रोश व्याप्त है। मुनस्यारी के आसपास तथा नगर क्षेत्र में दर्जनों अवैध स्नूकर चल रहे है। इन स्कूनरों को जिला पंचायत द्वारा जारी सामान्य एक शुल्क की एक रसीद के आधार पर पुलिस द्वारा संरक्षण देकर चलाया जा रहा है।लंबे समय से इन स्कूलों को बंद किए जाने की मांग की जा रही है। पुलिस प्रशासन इस गंभीर प्रसंग पर कोई गौर नहीं कर रही है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी तथा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव को ज्ञापन देकर इन स्कूनरों को बंद किए जाने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि इन स्कूनरों को खेल विभाग या मनोरंजन विभाग से भी कोई परमिट प्राप्त नहीं है। स्कूनर सुबह तड़के खुलने के बाद देररात्रि तक चलते रहते है। इन स्कूनरों में नशाखोरी का अड्डा बना दिया गया है। स्कूनर में खुलेआम जुआ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इन स्कूनरों ने यहां का सामाजिक तथा सांस्कृतिक माहौल को खराब कर दिया है।कहा कि पुलिस प्रशासन की 11 अक्टूबर को इस संदर्भ में एक बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक को भी पुलिस तथा जिला प्रशासन का कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुए। दिवाली से पूर्व समस्त स्कूनरों को बंद नहीं किया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।