गुलदार दिखने से मचा हड़कंप काले की ढाल के पास शास्त्री नगर में, CCTV में हुआ कैद, देखिये
शास्त्री नगर में देर रात गुलदार गलियों में घूम रहा था. गुलदार की तस्वीरें CCTV में कैद होने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. वहीँ वन विभाग से गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं.
CCTV में कैद तस्वीरें देखिये गुलदार की———————>>>
ऋषिकेश इलाके के शास्त्री नगर का इलाका काले की ढल के सामने है और इस कॉलोनी के साथ में लगता हुआ संजय झील का इलाका है. जहाँ पर गुलदार का रहने का ठिकाना बेहतरीन है. ऐसे में लोगों में खौफ है लोगों का कहना है इंसान पर कभी भी हमला कर सकता है गुलदार. मंगलवार रात 1.16 मिनट की घटना है. काफी बड़ा गुलदार लग रहा है. ऐसे में कहीं न कहीं क्षेत्रीय लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है. वािण स्थानीय लोगों में पुष्कर गौड़ ने बताया हम लोग यहाँ पर अब डर से रहे हैं क्योँकि कब गुलदार किस पर हमला कर दें कुछ नहीं पता. ऐसे में वन विभाग यहाँ पर गश्त बढाए साथ ही पिंजरा भी लगाना चाहिए. ताकि इसको दूर जंगल में छोड़ कर के आये विभाग. Pic Credit:Internet