बागेश्वर में बागनाथ मंदिर में सावन के पहले सोमवार को रही श्रधालुओं की भीड़
कुमाऊं की काशी भी कहा जाता है बागेश्वर को

बागेश्वर : सावन के पहले सोमवार में शिवभक्तों द्वारा किया जलाभिषेक, श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन हेतु पुलिस की मुस्तैदी. सोमवार को यानी दिनांक:22.07.2024 को सावन के पहले सोमवार पर श्री बाबा बागनाथ मन्दिर एवं जनपद के अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु प्रातःकाल से ही कतारबद्ध होकर जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए जनपद बागेश्वर पुलिस SP महोदय बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के कुशल दिशा निर्देशन में पूरी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए lबागेश्वर को कुमाऊं की काशी भी कहा जाता है.
