ऋषिकेश में चोरी की घटना, बापू ग्राम निवासी अभिषेक कल्याण गिरफ्तार

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   कोतवाली ऋषिकेश का मामला है…. दिनांक 26/01/2026 को वादी सुखमनप्रीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी चन्द्रभागा ऋषिकेश देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा नगर निगम की पार्किंग में खडे उनके वाहन टाटा इन्ट्रा संख्या: यू0के0-07- सीडी-7294  की बैट्री चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 43/26 धारा 305(बी) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक़,  घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये,  जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक: 26-01-26 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना में शामिल अभियुक्त अभिषेक कल्याण को ट्रांजिट कैंप के पीछे वाले गेट से पास से घटना में चोरी की गयी 02 बैट्ररियों व घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन संख्या यू0के0-14-जे-9628 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो लोकल एरिया में ड्राइवर का कार्य करता है,  जिस कारण उसे आस-पास के क्षेत्रों में खडे वाहनों के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी रहती थी। अपने नशे तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त बैट्री चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त-
अभिषेक कल्याण पुत्र  गोविंद कल्याण निवासी गली नंबर 2 बापू ग्राम नियर पंचायत घर कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून, (उम्र 32 वर्ष)  
बरामदगी:
(1) घटना में चोरी की गई 02 अदद बैट्री
(2) घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन संख्या: यू0के0-14-जे-9628 होंडा कंपनी।
ALSO READ:  ऋषिकेश : गृह मंत्री अमित शाह से मिलने जा रही उक्रांद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

Related Articles

हिन्दी English