श्री शिरडी साईं मंदिर में चोरी, मुख्य गेट का ताला तोड़ दान पात्र ले गए चोर

ख़बर शेयर करें -
  • दान पात्र, घंटी ले गए चोर, ताले तोड़े और साथ ले गए चोर, ८ से १० हजार का नुक्सान  : पंडित वेद प्रकाश कोठारी 

ऋषिकेश : श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज गली में श्री शिरडी साईं मंदिर में देर रात चोरी हो गयी. चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़, वहां रखे एक घंटी, दान पात्र को भी उठा कर ले गए. मुख्य गेट के ताले तोड़ कर ताले भी अपने साथ ले गए. दान पात्र नजदीक श्री भरत मंदिर के पास ही झाड़ियों में टूटा हुआ मिला. CCTV में एक ब्यक्ति दानपात्र ले जाता हुआ दिखाई दिया है.घटना बुधवार देर रात की है. जाते जाते मुख्य गेट पर CCTV भी तोड़ कर चले गए. मंदिर में मौजूद पंडित वेद प्रकाश कोठारी के अनुसार सुबह जब वे मंदिर आये तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला. अन्दर गए तो गेट के पास ही एक झोले में मुख्य गेट की घंटी रखी होती थी वह भी ले गए चोर. गेट बंद नहीं हो पाता था इसलिए घंटी उतार कर रख देते थे रात में. सुबह देखा वह घंटी भी गायब मिली. उसके बाद दानपात्र भी वहां नहीं मिला. लोहे का दानपात्र उठा कर ले गए चोर. फिर मंदिर प्रबंधन समिति और फिर पुलिस तक जानकारी दी गयी.पुलिस पहुंची, कोठारी के अनुसार बाहर के CCTV में एक ब्यक्ति दानपात्र उठा कर ले कर जाता हुआ दिखाई दिया है पुलिस को. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है. लेकिन इस तरह से कहीं न कहीं मंदिर में चोरी होना. अचम्भे की बात है.

Related Articles

हिन्दी English