ऋषिकेश : अमित ग्राम में दिन में घर के के ताले टूटे, लाखों की चोरी
ऋषिकेश : श्यामपुर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत गुमानीवाला के अमित ग्राम में दिन दहाड़े घर में चोरी हो गयी. घर गिरिजेश उपाध्याय का है. उनके घर से चोरों द्वारा दो अंगूठी कान के कुंडल गले की चेन ₹5000 और गुल्लक तोड़कर चोरी कर ली गयी। परिवार के सदस्य दिन में 3:00 बजे कहीं चले गए जब रात घर पहुंचे 8:00 बजे तो उनके दरवाजे खुले हुए थे। पड़ोसियों को भी भनक नहीं लग पायी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद को दी। पार्षद विपिन पंत ने तुरंत श्यामपुर चौकी इंचार्ज को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आकर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्ध की पहचान की है। सम्बंधित मामले में सीसीटीवी भी खंगाली जा रहे हैं।घटना 19 सितंबर दोपहर-शाम की है.