कोरोनेशन जिला अस्पताल में चोरी का मामला, घटना में शामिल 2  अभियुक्तों को चोरी की गई बैटरियों सहित किया गया  गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
  • कोरोनेशन जिला अस्पताल से जेनरेटर की बैटरी चुराने की घटना का दून पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा
  • घटना में शामिल 02  अभियुक्तों को चोरी की गई बैटरियों सहित किया गया  गिरफ्तार
देहरादून :  दिनांक 23.12.2022 को वादी  विजेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिशियन कोरोनेशन अस्पताल देहरादून द्वारा प्रा0पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोरोनेशन जिला अस्पताल से जेनरेटर की बैटरियों को चुराने के सम्बन्ध में दिया गया जिस पर थाना डालनवाला पर मु0अ0स0-  285/2024 धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।         उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा  पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी व तलाश हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.12.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर कर्जन रोड माय शॉप के पास गली से (1) सुमित पुत्र भीम सिंह निवासी- ग्राम कैरी थाना प्रेम नगर देहरादून हाल भारत एनवायरमेंट सॉल्यूशन बायोमेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी उम्र 27 वर्ष(ड्राइवर) एवं (2) कन्हैया पुत्र रमेश साहनी निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून हाल भारत इनवायर्मेंट सॉल्यूशन बायो मेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी ,(हेल्पर) उम्र 23 वर्ष को चोरी की गयी दो बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की गयी बैटरियों की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण-
(1) सुमित पुत्र भीम सिंह निवासी- ग्राम कैरी थाना प्रेम नगर देहरादून हाल भारत एनवायरमेंट सॉल्यूशन बायोमेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी में (ड्राइवर) उम्र 27 वर्ष
(2) कन्हैया पुत्र रमेश साहनी निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून हाल भारत इनवायर्मेंट सॉल्यूशन बायो मेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी ,(हेल्पर) उम्र 23 वर्ष
बरामदगी विवरण-
——————————
(1) जनरेटर की बैटरी PULSE ULTRA LITE कम्पनी,
(2) जनरेटर की बैटरी S F BATTERIES कम्पनी,
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
——————————
अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
———————
1- उ0नि0 रजनीश कुमार, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- कानि0 883 ना0पु0 आदित्य राठी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
3- का0 1486 ना0पु0 जंगवीर सिंह , कोतवाली डालनवाला, देहरादून

Related Articles

हिन्दी English