सुल्तानपुर : मासूम बच्चे के साथ गाँव के युवक ने बनाया अप्राकृतिक संबंध,पुलिस केश दर्ज कर आरोपी की कर रही तलाश

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट।
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक गांव में बालक के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। गांव के ही युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने पीड़ित मासूम के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।दरसल घटना दोस्तपुर थाना अंतर्गत तीन किमी दूर एक गांव की बताई जा रही है । पीड़ित के परिवार वालों के मुताबिक आठ वर्षीय मासूम बच्चा स्कूल से पढ़कर घर लौटा था,थोड़े समय के बाद वो घर के बाहर खेल रहा था कि गांव निवासी बसंत पुत्र झिंकू पैसे का लालच देकर बच्चे को बहला-फुसला कर गांव से 500 मीटर दूर एक बाग में ले गया। पीड़ित बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बसंत ने बच्चे के साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया। बच्चा वहां से रोता हुआ घर लौटा और अपनी माँ को पूरी घटना से अवगत कराया। जिसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर थाने पर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल के लिये भेजकर केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश रही है।



