तेंदुवे को दबोच लाये युवक…फिर ली सेल्फी… लेकिन वन विभाग नहीं पकड़ पाया, Video देखिये

ख़बर शेयर करें -

लोग #तेंदुवे के हमले से इतना परेशान हो चुके थे….युवाओं ने फिर सोचा खुद ही पकड़ लिया जाये. वन विभाग को बताया, विभाग के लोग आये और गए….कुछ नहीं किया. नहीं पकड़ पाए तेंदुवे को. फिर युवाओं ने खुद पकड़ने की सोची…..मामला #महाराजगंज के नौतनवा इलाके का है. पहले एक Eमहिला पर हमला किया था तेंदुवे ने….फिर लोग आक्रोशित हो गए ….Eरोहिन Eनदी किनारे लोगों की भीड़ लगी रही..लोग सेल्फी खींचने लगे. तेंदुवे के साथ…..तेंदुवा कूद गया भीड़ देखकर नदी में फिर क्या युवक भी कूद गए….दो युवक भी घाल हो गए…लेकिन तेंदुवे को नहीं छोड़ा….आंखिर तेंदुवे को दबोच कर नदी के उस पर ले गए……और फिर वन विभाग, पुलिस सब आ गए….फिर वन विभाग को सौंप दिया गया तेंदुवे को. #ग्रामीण युवकों की हिम्मत की दाद दे रहे थे. वन कर्मी खामोश थे. फिर तेंदुवे को ले कर चलते बने…

Related Articles

हिन्दी English