ऋषिकेश: झाड़ियों में मिली युवती इकरार नाम के AC मैकेनिक के साथ, हिन्दू संगठनों का हंगामा कोतवाली में



ऋषिकेश : बुधवार को कोतवाली में हिन्दू संगठनों ने हंगामा किया. मामला था एक युवती का शादी शुदा इकरार नाम के युवक के साथ पाया जाना. हिन्दू संगठनों में बजरंग दल, विहिप समेत अन्य संगठनों के लोग पहुंचे थे. इस दौरान हिन्दू संगठनों से जुड़े नरेश उनियाल और अभिनव पाल के मुताबिक़, इकरार नाम का युवक जो AC ठीक करने का काम करता है. तीन भाई हैं ये, एक भाई की दूकान 14 बीघा में है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. इकरार वर्तमान में मनसा देवी मंदिर के पास रहता है. फिर हम इसे पकड़ कर पुलिस के पास लाये हैं. इसे हमने झाड़ियों में जाते हुए पकड़ा. युवती ने पुलिस को तहरीर दी है. मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है.
उसे एक युवती के साथ राजा जी नेशनल पार्क के अन्दर झाड़ियों में ले जाते हुए पकड़ा. युवती ने आरोप लगाया है, इकरार AC ठीक करने के लिए मेरे ऑफिस में आया था, वहीँ से मोबाइल नंबर ले लिया. उसके बाद उसने मेरी मदद की कुछ पैसे दे कर. फिर ब्लैक मेल करता रहा. बुधवार को भी दोनों ने पहले रेस्टोरेंट में खाना खाया, फिर युवक युवती को लेकर चीला रोड स्थित झाड़ियों में ले गया. हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसे वहां से युवती एक साथ पकड़ा. अभिनव पाल के मुताबिक़, इस तरह से पता नहीं इसने कितने घरों, ऑफिस में AC ठीक करने के बहाने पैठ बनाई गयी, महिलाओं का शोषण किया गया. इसका मोबाइल खोलने की मांग कर रहे हैं तो पुलिस आनाकानी कर रही है. उसके बाद हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ता और भड़क गए. नरेश उनियाल के मुताबिक़, विशेष समुदाय के इस तरह के युवक ऐसे महिलाओं या युवतियों को देखते हैं जिनके घर में कोई कमी हो, गरीब हो, परेशान हो, माता पिता या किसी एक का न होगा इत्यादि. तहरीर देने के बाद फिलहाल मामला पुलिस के पास है और जांच जारी है. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीके राणा के मुताबिक़, मामले में युवती ने तहरीर दी है, युवक पुलिस कस्टडी में है, उसी अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रर्शन करने वालों में रणजीत, विहिप जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, अभिनव पाल, नरेश उनियाल इत्यादि लोग मौजूद रहे.