महिला के कान से बालियां छीन कर युवक फरार, महिला के कान कटे

ख़बर शेयर करें -
  • महिला शीतल महेन्द्रू ने रोते रोते घबराते हुए  बताया,मेरे दोनों कान कट गए हैं.दोनों में कई टांकें लगे हैं 
हरिद्वार  :  कृष्णा नगर निवासी शीतल महेंद्रु पत्नी रमेश कुमार तुली मंदिर से पूजा अर्चना कर,  खीर का प्रसाद बांट  कर  अपने घर लोंट रही थी. तभी गली में खड़ा एक युवक के उनके पास आया और उन्हें नमस्ते करने लगा. जब तक महिला नमस्ते का जवाब देती युवक ने दोनों कानों की बालियान तेजी से खींच ली और भाग खड़ा हुआ ।इस दौरान बालिया खींचने से महिला के दोनों कान कट गए । महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी मौके पर आ गए और महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया । इस दौरान कनखल थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लगे सीसीटीवी से घटना की जांच शुरू कर दी ।कनखल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में महिला के कान से बालियां छीनकर युवा फरार हो गया । इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी शीतल महेंद्रु पूजा करके अपने घर लौट रही थी तभी यह घटना हुई । इंस्पेक्टर ने बताया बहुत जल्दी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।इस घटना से कृष्णा नगर कॉलोनी में दहशत का माहोल बना हुआ है ।

Related Articles

हिन्दी English