थाना रायवाला पुलिस द्वारा महिला के गुम हुए बैग को खोज कर सकुशल महिला के सुपुर्द किया गया

ख़बर शेयर करें -
रायवाला : दिनांक 11/07 /24 को मुन्नी श्रीवास्तव पत्नी एसपी श्रीवास्तव निवासी 27 गुमानी वाला द्वारा सूचना दी गई थी कि हरिद्वार से आते समय उनका एक काला वह पीले रंग का बैग ऑटो से रास्ते में कहीं गिर गया है इस सूचना पर चीता पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा बैक की तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए बैग को रायवाला थाना क्षेत्र से खोज लिया गया बैग के अंदर बैग स्वामी के लगभग डेढ़ लाख की ज्वेलरी व पर्स व कपड़े आदि सकुशल दिनांक 15/ 07/24 को उक्त महिला के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

हिन्दी English