उत्तराखंड कांग्रेस का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर देहरादून के शहंशाही रिज़ॉर्ट में शुरू, आज दूसरा दिन


देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर देहरादून के शहंशाही रिज़ॉर्ट में शुरू, आज दूसरा दिन है. पहले दिन की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा, “उत्तराखंड कांग्रेस का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को देहरादून के शहंशाही रिज़ॉर्ट में शुरू हो गया। इस शिविर में पूरे उत्तराखंड से आए जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और आनुषंगिक संगठनों के अध्यक्ष प्रशिक्षण ले रहे हैं।शिविर के पहले दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रशिक्षण चेयरमैन सचिन राव ने कांग्रेस की विचारधारा को जनता तक पहुँचाने और जनता के मुद्दों पर अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने पर जोर दिया।साथ ही कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने उत्तराखंड के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों तथा विभिन्न आनुषंगिक संगठनों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय, प्रादेशिक और स्थानीय मुद्दों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से सुझाव दिए।शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, विशेष तौर पर दिल्ली से आए मृणाल पंत एवं सीताराम लंबा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, आदेश चौहान आदि नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।”