रामनगर : कुमाऊंनी खाद्य महोत्सव एवम वर्कशॉप में कुमाऊं की लुप्त हो रही पारम्परिक पाक शैली को प्रदर्शित किया गया



महोत्सव में अतिथियों का स्वागत पारम्परिक गतिविधियों द्वारा किया गया.जिसमें देली पूजन, होली गीत, झोरा, कुमाऊं पाक विधि एवम शैली की भव्य प्रस्तुति गीता शाह एवम उनकी टोली द्वारा किया गया Iपारम्परिक व्यंजनों की विविधता एवम स्वाद ने न ही केवल सभी को आश्चर्यचकित किया अपितु विभिन्न होटल एवम रिसोर्ट से आये शेफ्स ने अपने रेस्टोरेंट के भोजन सूची में इन व्यंजनों को शामिल करने का निर्णय लिया Iआयोजन के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु जिले के होटल, रिसोर्ट, एवम रेस्ट्रॉन्ट के अधिपतियों एवम विख्यात शेफ्स को आमंत्रित करा गया Iमहोत्सव में अहाना रिसोर्ट, होटल गोल्डन टस्क, होटल सकरा, से आये शेफ्स ने विभिन्न कुमाउनी व्यंजनों को वर्कशॉप में बनाकर प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डा संजय सिंह के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे अतुल भंडारी डी, टी, डी, ओ नैनीताल, बोर्ड मेंबर्स SIHM रामनगर वेद शाह एवम कमल नयन त्रिपाठी, गीता शाह,शुचि जोशी, दीप्ति बिष्ट, संगीता शाह, अंजू जगाती, नीता शाह, मोनिका शाह, दीपा पांडेय, कंचन जोशी, भावना रावत, , बिनीता पांडेय, आभा शाह, नीरव शाह, रानी शाह, उपस्थित रहे।

–

–

–