उत्तराखंड में निकायों के प्रशासकों के कार्यकाल बढाए गए 3 महीने, आदेश जारी देखिये

देहरादून : आदेश में कहा गया है, प्रदेश में लोकसभा सामने निर्वाचन २०२४ की आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के करान नगर निकायों की निर्वाचन प्रक्रिया समपन्न होने में संभावित विलम्ब के दृष्टगत प्रशासकों का कार्यकाल 3 महीने अथवा नगर निकायों के बोर्ड का गठन, जो भी पहले हो, तक के लिए विस्तारित किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं. प्रदेश के नगर निकायों में अग्रिम आदेशों तक सम्बंधित जन्पाद के जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त किया गया है. यानी निकायों के चुनाव तीन महीने और खिसके. और चुनाव के लिए इन्तजार करना पड़ेगा.