श्यामपुर में भारत दर्शन लौटकर आए छात्र-छात्राओं का हुआ भव्य स्वागत

ऋषिकेश-श्यामपुर स्थित शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी द्वारा आयोजित भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण अभियान का सोमवार को भव्य समापन हुआ।8 नवम्बर से प्रारंभ हुए इस शैक्षिक भ्रमण में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 60 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने सहभागिता की। भ्रमण से लौटी टीम का विद्यालय परिवार ने फूल-मालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया।विधायक विनोद कंडारी के नेतृत्व और शिक्षकों के सहयोग से छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ।भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गुजरात स्थित कई ऐतिहासिक व प्रमुख स्थलों का अवलोकन किया, जिसमें—साबरमती नदी तट पर स्थित गांधी आश्रम,देश की शान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी,आईटी संबंधित महत्त्वपूर्ण संस्थान,अमूल दुग्ध प्लांटका भ्रमण शामिल रहा।
विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि ‘‘क्षेत्र का प्रतिनिधित्व संभालने के बाद संकल्प लिया था कि बच्चों को देश की विविधता, संस्कृति और विकास की धारा को स्वयं देखकर जानने का अवसर दिया जाए।’’ उन्होंने कहा कि इस अभियान को अब 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं।साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी भारत भ्रमण कराया जाएगा।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज द्वारा किया गया।समापन अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मंच पर पहुँचकर अपने अनुभव और विचार साझा किए।इस अवसर पर प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, नालंदा शिक्षण संस्थान प्रबंधक महावीर उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष सतीश लखेडा, जटे सिंह, उपप्रधानाचार्य अक्षत चौहान, पूर्व प्रधान सरोप पुडीर, मुकेश धनै, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, नीता कौशिक, कांता बिष्ट, नवीन नेगी, विद्यालय स्टाफ एवं ब्लू राइडर समूह के सदस्य रहे।



