देहरादून तपोवन ऋषिकेश की सड़कें गूंज उठी 85 लेम्बोर्गिनी कारों की गूंज से…जानें मामला
- ऋषिकेश के पास लैंबॉर्गिनी मालिकों ने उठाया पहाड़ी भजन का लुत्फ ताज में
ऋषिकेश/देहरादून : विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को ऋषिकेश के पास ताज होटल में 85 लेम्बोर्गिनी कारों में आये पर्यटकों का स्वागत किया. इस दौरान कार मालिकों ने पहाड़ी भोजन का लुत्फ़ उठाया. आपको बता दें, लैंबॉर्गिनी इंडिया 26 सितंबर से 29 सितंबर, तक गिरो ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस दौरान दिल्ली-ऋषिकेश-मसूरी-हरिद्वार से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाएंगे. करोड़ों रुपये की इनके पास लीड कारों और बैकअप कारों सहित लगभग 85 कारों का काफिला है. 28 और 29 सितंबर को कारों का यह काफिला पहाड़ों की रानी मसूरी में रहेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान बताया कि लैंबॉर्गिनी गिरो-2024 के दौरान देश भर से जुड़ने वाले कार मालिकों के लिए अनुभवों को क्यूरेट करके ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खाद्य अनुभव और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेगा. शुक्रवार को तपोवन, ऋषिकेश, देहरादून की सड़कें इन कारों से गूंजती रही. लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें अपने कैमरे में कैद रहते रहे. ऐसे में कई लोगों ने पहली बार ये कारें देखी. अधिकतर ने टीवी में ही देखी थी. इस तरह के इवेंट करवाकर सरकार कहीं न कहीं पर्यटन उद्योग को और गति देने की कोशिश में लगी गयी है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस दौरान कहा,आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्थित ताज होटल में लेम्बोर्गिनी इंडिया हेड शरद अग्रवाल के नेतृत्व में आए 85 लेम्बोर्गिनी कारों के पर्यटकों का स्वागत किया और उन्हें पहाड़ी भोजन खिलाया।लेम्बोर्गिनी इंडिया 26 सितंबर से 29 सितंबर, 2024 तक GIRO ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम का आयोजन कर रही है, जो कि दिल्ली-ऋषिकेश-मसूरी-हरिद्वार से अपनी लेम्बोर्गिनी चलाएंगे। इनके पास लीड कारों और बैकअप कारों सहित लगभग 85 कारों का काफिला है। 28 एवं 29 सितंबर को कारों का यह काफिला मसूरी में रहेगा।इस दौरान भारत भर से जुड़ने वाले कार मालिकों के लिए अनुभवों को क्यूरेट करके ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खाद्य अनुभव और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेगा।