देहरादून : बाजपुर में महिला का शव गन्ने के खेत में मलने के मामले में राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान



देहरादून : उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर क्षेत्र के ग्राम कनौरा में एक महिला का शव गन्ने के खेत में मिलने की खबर को लेकर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले में संज्ञान लिया है। घटना स एक दिन पूर्व महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गयी थी।उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर से बात करते हुए उक्त मामले की जानकारी ली जिस पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर ने बताया कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आगयी है तथा महिला की हत्या के आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।मामले की निन्दा करते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध शीघ्रता से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और मामले मे अपराधी छूटना नही चाहिए।