एसएसपी शराब वाली गली में खुद छापे मारी करने पहुँच गये और फिर…..

Ad
ख़बर शेयर करें -
अधिकारी हो तो ऐसा….अलीगढ़ में SSP नीरज जादौन मंगलवार रात SSP सादी वर्दी में अकेले ही शराब वाली गली में छापेमारी करने पहुंच गए। उन्होंने शराबियों की टेबल से बोतल उठा ली। यह देखते ही शराब पी रहे लोग भड़क गए। कहा- ये क्या बदतमीजी है, कौन हो? SSP ने जवाब दिया- नीरज जादौन। तुम्हारे शहर का SSP। यह सुनते ही शराब पी रहे लोग गिलास और बोतल छोड़कर भाग गए। SSP ने तुरंत फोर्स बुलाई। पूरी गली को खाली कराया गया। 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गली में लगी टेबल, बेंच और डीप फ्रीजर को उठाकर ले गई।

Related Articles

हिन्दी English