12 साल की उम्र में फूटा प्यार का अंकुर ! अब 40 का प्रेमी 24 की प्रेमिका ने की शादी, सीधे थाने पहुंचे लगाई गुहार सुरक्षा दे दो हमें सरकार

ख़बर शेयर करें -

बरेली : मामला बरेली का है, जहाँ प्यार में झुमका गिरा था वहीँ से ये खबर भी है. प्रेम के मामले में प्रेम नगरी आगरा के बाद बरेली का नाम आता है. बॉलीवुड के गानों और इतिहास की बात मानें तो. बरेली में एक एक प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा और बोलने लगा हमें सुरक्षा दे दीजिये. हमने शादी कर ली है हमारी जान को ख़तरा है.

दरअसल, दोनों ने घर से भाग कर शादी कर ली और अब शादी के वापस वापस आये तो बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के पास पहुंचे. लड़की के घर वाले शादी के सख्त खिलाफ हैं. फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके का मामला है. 40 साल के प्रेमी जयवीर सिंह का पड़ोस में रहने वाली 24 साल की प्रेमिका से पिछले 12 वर्ष से प्रेम सम्बन्ध थे. प्रेमिका की उम्र उस समय केवल 12 वर्ष थी.

ALSO READ:  20 करोड़ की अफीम....500 पुलिस कर्मियों ने मारा छापा

गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को दोनों ने शादी कर ली. अब लिखिति में दिया है थाने में हमें बचा लो सुरक्षा दे दो. बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का कहना है इस तरफ का मामला आया है और हमने थाने में दोनों पक्षों को बुलाया है और सलाह मशविरा कर रहे हैं. उसके बाद ही कुछ कार्रवाई आगे होगी.

ALSO READ:  उत्तराखंड जन विकास मंच ने CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन, LUCC मामले में निवेशकों का धन लौटाने की मांग

 

Related Articles

हिन्दी English