ऋषिकेश :देश के सैनिक हमारे मान और गौरव है- जयेन्द्र रमोला


ऋषिकेश : सेना में अपनी सेवाएं देकर देश का मान बढ़ाने वाले प्रवीन थापा (H/Capt.-21 पारा एसएफ) को उनके अद्भुत साहस और माउन्ट एवरेस्ट फतेह करने की उपलब्धि पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने सम्मानित किया।रमोला ने कहा कि प्रवीन थापा को सम्मानित करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है कि इस उपलब्धि से न केवल पूरे देशवासियों को गर्व हुआ है, बल्कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र और प्रदेश का नाम भी ऊँचा हुआ है। सेना में दी गई उनकी सेवा तथा एवरेस्ट जैसी कठिन चुनौती को पार करना युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सब उनके जज्बे और समर्पण पर गौरवान्वित हैं।प्रवीन थापा ने सेना में रहते हुए कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा की है और एवरेस्ट जैसी दुर्गम चोटियों को फतेह कर युवाओं के लिए नई प्रेरणा स्थापित की है। उनका यह जज्बा आने वाली पीढ़ियों को देशसेवा और राष्ट्रप्रेम के लिए प्रोत्साहित करेगा। रमोला ने कहा कि हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि देश के हर सैनिक का सम्मान कर उनके द्वारा जो योगदान देश लिये दिया है उसको कभी नहीं भूलना चाहिए ।मौके पर प्रधान गोकुल रमोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, जितेंद्र त्यागी, सरोज देवी मौजूद थे।