गजब हाल है….Kiss करने पर जिस दूल्हे को पिटवाया और थाने पहुंचाया था, उसी के साथ फुर्र हुई दुल्हनियां

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला अशोक नगर का मामला है जी. यहाँ पर बीते 23 मई 2024 को एक शादी हो रही थी. शादी समारोह में जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को किस (Kiss) किया था. जिसके बाद खूब हंगामा हुआ था. मार कुटाई हुई दोनों पक्षों के कई लोगों के हाथ पैर तोड़ दिए गए..दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों में जमकर लाठी-डंडें चले. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके साथियों को थाने पहुंचा दिया था. अब घटना के 7 दिन बाद इस मामले ने रोमांचक मोड़ लिया है. दुल्हन उसी दूल्हे के साथ भाग गई, जिसको पिटवा दिया था. कर लो बात अब… जो पिटे उनका क्या अब ?
खैर समाज है….रंग बिरंगी बातें होती रहती हैं..शादी ब्याह में तो ख़ास तौर पर. हापुड़ के अशोक नगर में रहने वाले दीपांशू की शादी शिवनगर निवासी युवती से तय हुई थी. बीते 23 मई को बड़े ही धूमधाम से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची थी।.स्टेज पर जयमाल के दौरान दूल्हे ने दुल्हन के माथे को किस कर लिया था. फिर क्या जो प्यार में फूंके पड़े थे उनसे सहन न हुआ या सब देखना….उसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई. इसके बाद मारपीट होने लगी, और लाठी-डंडे चलने लगे. इस विवाद में दुल्हन पक्ष के छह लोग घायल हो गए थे. बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, और बारात वापस लौट गई थी. मतलब शादी कैंसिल.
फिर दुल्हन की तरफ से प्यार जागा…घटना से आहत दुल्हन घर से भाग कर दूल्हे के घर पहुंच गई. दोनों के घर एक किलोमीटर की दूरी पर हैं. इसके साथ ही लड़की और लड़का बचपन के दोस्त बताए जा रहे हैं. एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. दोनों ने शादी कर ली. यह घटना पूरे हापुड़ में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीँ जो पिटे हैं वो अब तक कराह रहे हैं….आह ही करके…लेकिन जिन्हूने घर बसाना था वो तो बसा ही दिया. बाकी जो हो कौन परवाह करता है. लेकिन शादी की इस घटना ने ऐतिसाहिक टर्न लेकर रोचकता का तडका लगाकर ग्रामीणों को जरुर बतियाने पर मजबूर कर दिया है.