गजबे हाल है…भैंसे पर सवार हो कर निकले थे नेताजी नामांकन के लिए, लेकिन रास्ते में ही साथ चल रहे प्रस्तावक गायब हो गए

बस्ती : चुनाव भी क्या क्या रंग नहीं दिखाता है….अब देखिये उत्तर प्रदेश में बस्ती में एक ऐसी घटना हुई जिसकी हर कोई चुस्कियां ले रहा है खबर जानने के बाद….बतियाते हैं आपको….बस्ती में लोकसभा चुनाव 2024 के जंगी मैदान में जहां मंगलवार को तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अन्य फेज के लिए सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं यूपी के बस्ती संसदीय सीट पर जारी नामंकन के बीच एक नेताजी भैंसे पर सवार होकर निर्दलीय नामांकन करने के लिए चल पड़े…पता नहीं उनको क्या ऐसी सूझी ?? खैर सबसे रोचक बात तो यह है बीच रास्ते से ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए और नेता जी का सांसद बनने का सपना नामंकन से पहले ही चकनाचूर हो गया. बता दें बस्ती संसदीय सीट से कुल तीन निर्दलीय समेत कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
अब्दुल गफ्फार प्रस्तावकों साथ भैंसे पर बैठकर गांव से नामांकन करने निकल पड़े थे लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पर पहुंचने से पहले ही उनके कुछ प्रस्तावक गायब हो गए तो कुछ नामांकन ऑफिस पहुंचते पहुंचते ही फुर्र हो गए. और नेताजी का सांसद बनने का सपना चकनाचूर हो गया. बल, इसलिए कहते हैं भाई राजनीती करना हर एक बस की बात नहीं हैं… आपको बता दें कि बस्ती लोकसभा सीट के लिए छठवें चरण में वोटिंग होनी है.