वेडिंग पॉइंट के अन्दर एक साथ 3 कोबरा साँपों के फुंकार से श्यामपुर में सनसनी, वन विभाग ने किये रेस्क्यू

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  गर्मी आ गयी है और अब नागराज भी निकलने लगे हैं बाहर…रविवार को लोग छुट्टी होने की वजसे से आराम कर रहे थे  लेकिन अचानक तीन कोबरा साँपों की फुंकार से  इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. तीनों को कुशलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया है कमल सिंह राजपूत द्वारा. तीनों फुल साइज़ थे. खतरनाक वाले …! एक ब्यक्ति को कहता हुआ मिला, फुंकार इतनी खतरनाक थी सामने पुलिस चौकी तक आवाज आ रही थी. बल…!
सूचना के मुताबिक़,   श्यामपुर चौकी के पास ब्रिज सेलिब्रेशन वेडिंग पॉइंट में घर के अंदर तीन कोबरा सांप रेस्क्यू किए गए.  एक साथ तीन सांप देखकर  दहशत का माहौल  हो गया था. वेडिंग पॉइंट से   सूचना बीडीसी दिनेश सिंह पवार को दी गई.  जिन्होंने तुरंत वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  गंभीर सिंह धामंदा को इसकी जानकारी दी.  जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया. जिसमें कमल सिंह राजपूत ने मौके पर जाकर तीनों कोबरा सांपों को रेस्क्यू कर सकुशल जंगल में छोड़ दिया. मौजूद लोगों ने वन विभाग  और   कमल सिंह राजपूत को धन्यवाद कहा.

Related Articles

हिन्दी English