राजस्थान चुरू निवासी युवक जीतेन्द्र जाखड़ के सर्च में SDRF बैराज तक पहुंची, नहीं लगा सुराग


ऋषिकेश : कल दिनांक 24 सितम्बर 2025 को ऋषिकेश स्थित नीम बीच पर गंगा में स्नान करते समय दो युवक-युवती डूब गए थे।इस दौरान कल्पना कांत (आयु 23 वर्ष), निवासी रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, जितेंद्र जाखड़ पुत्र शंकर लाल जाखड़ 24 वर्ष, निवासी रतनगढ़, जिला चूरू, राजस्थान गंगा के तेज बहाव में बह गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा कल देर शाम तक सर्चिंग अभियान चलाया गया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया।आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को भी एसडीआरएफ (SDRF)टीम ने नीम बीच से पशुलोक बैराज ऋषिकेश तक राफ्ट और उपकरणों की मदद से गंगा के हर संभावित स्थानों पर सघन सर्चिंग की। इसके बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। टीम कल भी तलाशी अभियान जारी रखेगी।