वन विभाग के श्रमिकों की सैलरी बढ़ी उत्तर प्रदेश में, अब इतनी सैलरी मिलेगी, जानें

Ad
ख़बर शेयर करें -

वन विभाग से खबर है. उत्तर प्रदेश में अब वन विभाग के दैनिक वेतन भोगियों और श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है. अब उनकी सैलरी बढ़ कर आएगी. वर्ष २०१३ से पहले से कार्यरत सभी दैनिक वेतन भोगियों को कम से कम 18000 सैलरी मिलेगी हर महीने. यह फैसला हाई कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया है.  आपको बता दें, पहले केवल 252 रुपये प्रतिदिन की  मजदूरी पर काम करते थे ये लोग. पूरे प्रदेश की बात करें तो 32000 दैनिक वेतन भोगी इस फैसले से लाभान्वित होंगे. वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना ने अधिकारियों को इस मामले में निर्देश दिया. जिसमें कहाहाई तत्काल प्रभाव से संशोधित वेतन का भुगतान किया जाए.

ALSO READ:  ऋषिकेश : राजा और रंगली संग जंगल में की 3 दिन सघन गश्त राजाजी के गौहरी रेंज में वन कर्मियों ने

 इस मामले में  मुख्य वन संरक्षक एचवी गिरीश को इस निर्णय का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.  उन्होंने बताया कि ये श्रमिक पौधारोपण अभियान समेत विभिन्न कार्यों में लंबे समय से लगे हुए हैं.  सभी वन प्रभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि उनके यहां कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को 18 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाए.  इस फैसले से न केवल श्रमिकों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि राज्य में वन संरक्षण और पौधारोपण से जुड़े अभियानों को भी मजबूती मिलेगी.

ALSO READ:  हिमालय केवल पर्वत नहीं, हमारी संस्कृति, आस्था और सुरक्षा का आधार है : सुबोध उनियाल

Related Articles

हिन्दी English