बागेश्वर में घर की छत गिरी, पुलिस, दमकल और SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू भेजा घायलों को हॉस्पिटल

Ad
ख़बर शेयर करें -
बागेश्वर :उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के ग्राम-सैलानी में एक आवसीय घर की छत गिरने से घायलों को पुलिस टीम द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी बैजनाथ प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया.  बागेश्वर पुलिस के अनुसार दिनांक 15-03-2025 को थाना बैजनाथ व फायर स्टेशन गरुड़ को समय 09:49 बजे DCR द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम-सैलानी में एक आवसीय घर की छत गिर गईं है, जिसमें लोग दबे हुए हैं सूचना पर तुरंत थानाध्यक्ष बैजनाथ  प्रताप सिह नगरकोटी  पुलिस टीम के व फायर टीम मय रैस्क्यू उपकारणों के घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर  अजय लाल शाह के नेतृत्व में थाना बैजनाथ टीम, फायर सर्विस टीम, एसडीआरएफ टीम द्वारा संयुक्त रूप से खोज एवं बचाव कार्य चलाया गया घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना में ९ लोगों की घायल होने की सूचना है. बारिश होने की वजह से सभी घर के अन्दर थे. मकान केदार राम का बताया जा रहा है. कोई जनहानि या पशुहानी नहीं हुई है.

Related Articles

हिन्दी English