लुटेरी दुल्हन वकील के साथ गिरफ्तार, दोनों पर था 25 हजार ईनाम घोषित

आगरा : ममला उत्तर प्रदेश के प्रेम नगरी कहने जाने वाले आगरा का है.यहाँ पर एक लुटेरी दुल्हन अधिवक्ता के साथ गिरफ्तार हुई है. दोनों पर 25 हजार का इनाम था घोषित। सुहागरात पर दूध पिलाकर घर में लूटपाट कर हुई थी फरार। कथित बुआ फूफा, मामा पहले ही गिरफ्तार कर भेजे जा चुके हैं जेल पुलिस पूछताछ में खुलासा अब तक आगरा सहित आसपास के जिलों में आधा दर्जन फर्जी शादियां करने के बाद की रात में चोरी और हो गई फरार। आरोपी अधिवक्ता जेपी उर्फ जयप्रकाश धाकरे ने शादी कराने को वसूले थे 1.30 लाख रुपये।