ऋषिकेश – मानक परिषद के मानकों पर खरा उतरा आवास विकास का प्रतिष्ठित विद्या मंदिर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश – मानक परिषद के मानकों पर खरा उतरा आवास विकास का प्रतिष्ठित विद्या मंदिर।सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में मानक परिषद द्वारा एक टीम द्वारा सर्वे किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज रयाल( क्षेत्रीय संयोजक विद्या भारती मानक परिषद), शंभू प्रसाद चमोला, दीपक तायल, इ. अनिल कुमार मित्तल (प्रबन्धक विद्या मंदिर आवास विकास),गुरु प्रसाद उनियाल ,विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

ALSO READ:  डोईवाला में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के विजयी प्रत्याशियों का हुआ स्वागत

विद्याभारती द्वारा संचालित आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में विद्या भारती के तत्वाधान में एक मानक परिषद द्वारा सर्वे किया गया, जिसके तहत विद्यालय के शिक्षण ,एवं सभी हिसाब किताब लेखें जोखे एवं समस्त मानकों के तहत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई जिसके तहत मनोज रयाल क्षेत्र सयोंजक मानक परिषद एवं समस्त टीम द्वारा विद्यालय को बी प्लस के श्रेणी में रखा गया। इस पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल नेतृत्व में विद्यालय को B+ओर नेतृत्व कौशल पर A+ ग्रेड मिला ये पूरे विद्यालय के लिए बड़ा हर्ष का विषय है इसके लिए विद्यालय की समस्त टीम व छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का निरन्तर सहयोग मिला है।इस अवसर पर रजनी रावत रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट,नंद किशोर भट्ट,सतीश चौहान,लक्ष्मी चौहान,प्रवेश कुमार ,मनोरमा शर्मा , राजनी गर्ग, अनिल भंडारी मंगत सिंह गुसाई आदि मौजूद रहें।

Related Articles

हिन्दी English