त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में बह रहा था ब्यक्ति, जल पुलिस खींच लायी बाहर

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  त्रिवेणी घाट पर *जल पुलिस टीम गस्त* पर थी तो समय लगभग 1900बजकर 30मिनट पर जल पुलिसकर्मीयों की नजर गंगा  के  बीचों बीच बह रहे एक व्यक्ति पर पड़ी।  जल पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते इतने में युवक काफी तेज बहाव में आ चुका था।पुलिस कर्मियों  बिना वक्त  गंवाए युवक को बचाने के लिए गंगा जी मे कूद गए। गंगा जी का बहाव इतना तेज था कि जल पुलिस कर्मियों को युवक को बचाने में लगभग 200 मीटर आगे घाट के अंतिम छोर के पास सफलता हाथ लगी।व्यक्ति को चौकी लाया गया । पूछताछ करने पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम जय पुत्र चरण सिंह बताया गया कि उसके साथ अन्य लोग भी हैं । जो धर्मशाला में हैं बताया कि हम लोग  *माजरा जज्जर हरियाणा   से ऋषिकेश/हरिद्वार डाक कावड़ लेने आए हैं। मेरे  अन्य साथी धर्मशाला में रुके हैं मैं गंगा स्नान करने के लिए अकेले ही गंगा घाट पर आ गया । इस दौरान मेरा भी तैरने का मन किया तो  मैं थोड़ा  सा आगे शिवमूर्ति के पास  से गंगा जी मे उतरा व नहाने लगा नहाने के दौरान मेरा पैर फिसला और मैं तेज बहाव में बहने लगा। मैंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया तो त्रिवेणी घाट पर तैनात *जल पुलिसकर्मियों* द्वारा मुझे बचा दिया गया।  व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
पुलिस टीम में निम्न सदस्य मौजूद थे-
(1)हेड कांस्टेबल जलपुलिस चैतन्य त्यागी
(2)हेडकांस्टेबल जलपुलिस हरीश गुसाईं
(3) गोताखोर जलपुलिस विनोद सेमवाल
आपदा राहत दल कर्मी
(1)HC वीरेंद्र कुमार 
(2)C अनिल कुमार

Related Articles

हिन्दी English