उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की पेंशन अब ट्रेजरी से निर्गत होगी, बैठक कर राज्य सरकार को कहा धन्यवाद
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई. बैठक में सैकड़ों राज्य निर्माण सेनानियों ने भाग लिया. बैठक मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा राज्य निर्माण सेनानियों की पेंशन ट्रेजरी द्वारा निर्गत किए जाने हेतु फॉर्म भरने के लिए बुलाई गई थी. बैठक में राज्य सरकार का धन्यवाद भी किया गया. अब सभी राज्य निर्माण सेनानियों की पेंशन केंद्रीय कर्मचारियों तथा राज्य कर्मचारियों की तरह ट्रेजरी द्वारा निर्गत की जाएगी. जो फॉर्म भरे जाएंगे उसमें अपना उत्तराधिकारी भी घोषित किया जाएगा. उत्तराधिकार में पति या पत्नी पत्नी या पति दोनों की संयुक्त फोटो लगाई जाएगी. बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने निकाय चुनाव पर भी चर्चा की गई. तथा उत्तराखंड के मूल निवासियों को चुनाव के दौरान गाली गलौज करने पर भी उक्त की और निंदा की गई. वर्तमान में खानपुर में पूर्व विधायक को वर्तमान विधायक द्वारा गोलियां चलाई जाने पर उत्तराखंड की संस्कृति तथा जनता के सामने इस तरह की ओछी हरकत की भी कड़ी निंदा की गई. वकताओ ने कहा कि कुछ लोग उत्तराखंड की सभ्यता और संस्कृति को बिगड़ने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. साथ ही मूल निवास और भू कानून पर भी चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं गंभीर मेवाड़ बलवीर सिंह नेगी चंदन सिंह पवार वेद प्रकाश शर्मा संजय शास्त्री विशंभर दत्त डोभाल बृजेश डोभाल उमेश कडवाल मायाराम उनियाल सुरेंद्र बुटोला रूकम पोखरियाल अवधेश गवाडी मायाराम जोशी जुगल किशोर बहुगुणा राजेंद्र कोठारी हरि सिंह नेगी बेताल सिंह धनाई श्रीमती उषा रावत कुसुम लता शर्मा रामेश्वरी चौहान जयंती नेगी चैता कंडवाल पदमा रावत जया डोभाल मुन्नी धयानी प्रेमा नेगी मधु डबराल पार्वती रतूड़ी भवानी जोशी शीला ध्यानी आरती ध्यानी सुशील शर्मा विशेश्वरी मनोरी सुशीला पोखरिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.