आगामी गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव के लिए रूप रेखा हुई तय, तपोवन में जुटे संत व समिति के सदस्य

ख़बर शेयर करें -
  • गोस्वामी तुलसीदास जयंती महोत्सव 2  से 11 अगस्त तक रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में  आयोजित होगा
  • 10 दिवसीय महोत्सव में देश विदेश से संत, महात्मा,साधक, भक्त और आम जन रहेंगे मौजूद  इस वर्ष तुलसी जयंती महोत्सव में
  • विदेशोे से आऐ विदेशी साधक रहेंगे आकर्षण का केंद्र
  • समिति के सदस्यों द्वारा गोमुख से लाया गया पवित्र जल पूर्णावती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद रूप में दिया जाएगा : महंत रवि प्रपन्नाचार्य 
ऋषिकेश : संस्कार योगशाला तपोवन में   तुलसी मानस मंदिर के महल रवि प्रपन्नाचार्य महाराज योगी   महाराज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.  जिसमें आए हुए सभी साधकों संतो में आगामी   गोस्वामी तुलसीदास  जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें.  सभी उपस्थित महानुभावों  ने गोस्वामी तुलसीदास  जयंती को भव्य   एवं अंतिम रूप देने पर प्रकाश डाला.  रामायण प्रचार समिति के तत्वाधान में तुलसी जयंती पर 39 वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया जा रहा है. आज तपोवन स्थित संस्कार योगशाला में विदेशी साधकों के साथ बैठकर बैठक को अंतिम रूप दिया गया इस वर्ष गोस्वामी तुलसीदास  जयंती महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेंगे विदेशी साधक स्पेन हंगरी जर्मन इटली फ्रांस देश विदेश से आ रहे साधकों के द्वारा रामचरितमानस का नवाहन पाठ करते हुए उत्तराखंड वासियों को देखने को मिलेगा. साथ ही साधकों द्वारा सनातन धर्म की ध्वजा को पूरे विश्व में फैला रहे विदेशी साधकों को तुलसी मानस मंदिर रामायण प्रचार समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

Related Articles

हिन्दी English