सुल्तानपुर: नाला बनाने में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही हुई उजागर! क्षेत्रवासियों के आने जाने के लिए कोई भी वैकल्पिक मार्ग नही बनाया न ही कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग कराई गई,हादसा होने का खतरा बरकरार

दीपांकुश चित्रांश की रिपोर्ट-
सुल्तानपुर : लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही हुई उजागर! महीनों से गभड़िया नाले के पानी को रोक कर रखने का नतीजा सामने आ ही गया,लोक निर्माण विभाग गभड़िया नाले के पानी के बहाव को हल्के में लेना भारी पड़ गया है. आपको बता दें ब्रिटिश काल (सन 1901-1902) में बने गभड़िया नाला पुल को लोक निर्माण विभाग द्वारा धरासाई कर,पुल का नव निर्माण कराया जा रहा है,पुल का निर्माण कार्य कराने के लिए कार्यदायी संस्था ने नाले के बहाव को निर्माणाधीन पुल के दक्षिणी तरफ रोक रखा था।
नाले के पानी को निकलने के लिए जो व्यवस्था कार्यदायी संस्था द्वारा की गई थी उससे पानी निकलने में खासा समस्या हो रही थी,सुचारू रूप से पानी न निकल पाने की वजह से जल भराव की गंभीर स्थिति बन गई थी,जल भराव होने से क्षेत्र में आस पास के घरों में पानी जाने लगा था।पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति में कार्यदायी संस्था द्वारा पानी निकलने के लिए मात्र 4 इंची पाइप लगाकर गभड़िया नाले का बृहत पानी निकाला जा रहा था,निर्माणाधीन नाला पुल के नव निर्मित फाउंडेशन के नीचे पानी निकलने के लिए जो पाइप डाली गई थी उसका रास्ता भी बंद हो चुका था. संबंधित विभाग द्वारा नही चेता गया, तो पानी के तेज बहाव ने खुद ही अपना रास्ता बना लिया। सबसे बड़ी बात तो ये सामने आ रही है कि संस्था द्वारा क्षेत्रवासियों के आने जाने के लिए आज तक कोई भी वैकल्पिक मार्ग नही बनाया गया है और न ही कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की बैरिकेडिंग नही कराई गई है. जिससे लगातार हादसा होने का खतरा बरकरार है। इन सब समस्याओ को लेकर क्षेत्र वासियों में खासा नाराजगी भी देखने को मिल रही है।