मंदिर में जिसने बकरा पकड़ा था काटने के लिए, उसी की गर्दन उड़ा दी बकरे की जगह

ख़बर शेयर करें -

आंध्र प्रदेश : मंदिर में चढ़ रही थी बकरे की बलि. जिस ब्यक्ति ने बकरा पकड़ा हुआ था उसी की गर्दन उड़ा दी. मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर का है. येल्लम्मा मंदिर में हुई ये घटना. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जा रहा था। बताया गया कि यहां आसपास के लोग हर साल संक्रांति समारोह के दौरान जानवरों की बलि देते हैं और स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में चढ़ाते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था।

इस कार्यक्रम के लिए एक बकरे को लाया गया था और उसी की बलि चढ़ाई जानी थी। लेकिन ठीक इसी दौरान कार्यक्रम में कुछ ऐसा हो गया कि हड़कंप मच गया। जो शख्स बकरे की गर्दन काटने वाला था उसका नाम चलापथी है और जो बकरे को पकड़े हुए था उसका नाम सुरेश है। बलि के दौरान अचानक चलापथी ने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी। जैसे ही उसकी गर्दन कटी वह लथपथ होकर वहीं गिर गया। वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. हर कोई हैरान हो गया घटना को देख कर.

ALSO READ:  प्रधानमन्त्री मोदी को दिया आशीर्वाद उत्तराखंड के चारों धामों के पुरोहितों ने, आमंत्रण भी दिया

रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि आरोपी नशे में था और उसने शराब पी रखी थी। उधर खून से लथपथ सुरेश को पास में ही स्थित मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मदनपल्ले कुछ लोगों की तरफ से एक परंपरा के अनुसार जानवर की बलि दे रहा था और उस बकरे को पकड़े हुए था।

ALSO READ:  महात्मा गाँधी को किया याद कांग्रेसजनों ने ऋषिकेश में कांग्रेस भवन में

पुलिस ने बताया कि नशेड़ी आरोपी को पकड़ लिया गया है। मृतक सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है कि कहीं चलापथी का सुरेश से कोई विवाद तो नहीं था। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आगे की जांच शुरू हो गई है और संबंधित पक्षों से भी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

हिन्दी English