यमकेश्वर के उमड़ा में पंचायतीराज विभाग द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किया गया
यमकेश्वर : जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत ग्राम सभा उमड़ा में पंचायतीराज विभाग द्वारा नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण द्वारा किया गया। रविवार को इस मौके पर बोलते हुए ग्राम प्रधान उमड़ा के कर्तव्यपरायण और कार्य के प्रति लगनशीलता क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण की भावना और ग्राम सभा के लिए उनकी विद्वता के लिए सराहना की और ग्रामसभा वासियों को ऐसे प्रधान चुनने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में उद्धरित सभी लेख मनमोहन और एक प्रेरणादायी हैं मैं ऐसे प्रधानों के हाथों में बागडोर रहे इसकी कामना करती हूं इस मौके पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी ने कहा कि उमड़ा के प्रधान की जितनी सराहना की जाय उतनी कम है और हम इस पल के साक्षी बनकर स्वयं गर्व महसूस कर रहे हैं मंच का संचालन ग्राम पंचायत उमड़ा की पंचायत विकास अधिकारी अल्का रावत द्वारा किया गया और उन्होंने प्रधान के विकास के प्रति सोच के सराहना की, सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद रेवड़ी द्वारा ग्राम प्रधान और ग्राम सभा को ऐतिहासिक पल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा हम हर्षवाल के जुझारूपन, व क्षेत्र के विकास के प्रति लगन की सदस्य व चर्चा व हौसलाफजाई करते रहते हैं।सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत दिनेश रावत द्वारा पंचायत भवन की प्रशंसा करते हुए ग्राम प्रधान की हर स्तर पर उनके व्यक्तित्व के लिए सराहना की इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री उत्तराखंड प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेश प्रभारी पंडित महिमानंद भट्टकोटी द्वारा भी ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए ग्रामसभा वासियों को ऐसे विकसित सोच वाले प्रधान को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया गया। जेष्ठ उपप्रमुख दिनेश भट्ट द्वारा भी ग्राम प्रधान की सराहना करते हुए कहा कि इनके अपने क्षेत्र के लिए मांग और उसको सिरे चढ़ाने तक लग्न के हम भी कातिल हैं इस मौके पर भाजपा स्वर्गाश्रम मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद नेगी महामंत्री सुरजीत राणा भाजपा के पदाधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता विजेंद्र बिष्ट, मुकेश देवरानी धीरेन्द्र कुकरेती, नीरज कुकरेती, उपजिलाधिकारी महोदय चतर सिंह चौहान पट्टी पटवारी भूपेंद्र , थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला,चौकी इंचार्ज नीलकंठ मय कर्मचारियों,कनिष्ठ अभियंता (पंचायत) कृष्णा नौटियाल, कनिष्ठ अभियंता मनरेगा सुधीर बिजल्वाण, ग्राम प्रधान सिरासू प्रीतम राणा ग्राम प्रधान मागथा सुनील बड़थ्वाल,प्रधान फल्दाकोट मेनका देवी ग्राम प्रधान बिना आशीष कण्डवाल , प्रधान घाईखाल चंद्र मोहन रौथाण के साथ-साथ ग्रामसभावासी क्षेत्रीय जनता के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।