सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में आयोजित होगी, जो उत्तराखण्ड का पहला आयोजन होगा

ख़बर शेयर करें -
देहरादून : सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हरिद्वार में आयोजित होगी, जो उत्तराखण्ड का पहला आयोजन होगा। जिसमें सहकार भारती के सभी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। सहकार भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अमित शांडिल्य ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सहकार भारती के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंदेल ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास पर देहरादून में वार्ता की गई। इस दौरान उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विस्तृत चर्चा की। बताया कि दो और तीन फरवरी को यह बैठक आयोजित होगी।इस मौके पर अनिल मैखूरी, प्रदीप, मनीराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English