सास-ससुर ने 5 लाख की सुपारी देकर करवा दी देहरादून निवासी बहु की हत्या, एयरफोर्स कर्मी बेटे ने की थी लव मैरिज, राजस्थान का रहने वाला है परिवार
पुत्र की प्रेम कहानी नहीं आई माता पिता को रास षडयंत्र रच कर करवा दी अपनी बहू की हत्या
सहारनपुर : ऐसे भी सास ससुर होते हैं…थाना सरसावा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली अहम कामयाबी सरसावा एयर फोर्स स्टेशन पर सार्जेंट के पद पर तैनात उमराव सिंह राठौर की पत्नी पूजा की हत्या करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, आलाकत्ल, नगदी व मृतक आभूषण किए बरामद। दरसल अमराव सिंह राठौर राठौर पुत्र श्रवण सिंह राठौर निवासी बी ब्लॉक विष्णु विहार आरके पुरम बीकानेर राजस्थान का रहने वाला है. जो सहारनपुर के सरसावा वायु सेना स्टेशन में सार्जेंट के पद पर तैनात है. उसने 28 वर्षीय पूजा राठौर से लव मैरिज की थी. उसकी लव मैरिज से उसके माता-पिता नाखुश थे. इसी को लेकर वे हर रोज पूजा को मौत के घाट उतारने की कहानी रच रहे थे. लेकिन कामयाब नहीं हो रहे थे.
वीडियो में देखिये आरोपियों को और मामले में एसपी देहात अतुल शर्मा ने क्या कहा—
17 फरवरी को उनकी चाल कामयाब हुई वे पूजा को बहला-फुसलाकर सहारनपुर सामान की खरीदारी कराने को लेकर निकल गए. उन्होंने सामान की खरीदारी तो नहीं कराई बल्कि भाड़े के दो लोगों को लेकर पूजा की हत्या को अंजाम दे दिया. भाड़े के बदमाशों ने पूजा की हत्या कर शव की पहचान ना हो इसको लेकर उन्होंने पूजा के शव को हरियाणा के जनपद यमुनानगर के बुढ़िया थाना क्षेत्र के नहर में शव को बहा दिया.(हरियाणा की सीमा सहारनपुर जिले से लगी हुई है) जहां हरियाणा पुलिस ने शव को बरामद करते हुए इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के थानों को दी. सरसावा थाना को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने उसकी शिनाख्त अमराव सिंह राठौर की पत्नी के रूप में की. पुलिस ने कुछ सबूतों की बिनाह पर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
जिसमें दो भाड़े के हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी प्रवेश पुत्र इकराम निवासी अभिषेक नगर कस्बा सरसावा थाना क्षेत्र व मोनू पुत्र महकपाल निवासी ग्राम कल्लरपुर थाना नकुड़,सहारनपुर के रहने वाले हैं. जिन्होंने पूजा की हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी ली थी. दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई प्लैटिना बाइक आलाकत्ल व ₹80 हजार रुपए सहित मृतका के आभूषण बरामद हुए हैं. पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात अतुल शर्मा ने कहा कि प्रवेश रिटायर फौजी है. उसी के साथ मिलकर पूजा के सास- ससुर ने पूजा की हत्या का षड्यंत्र रचा था. जिसमें एक अन्य आरोपी मोनू भी गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है और कौन-कौन इस हत्या में शामिल है उनका भी खुलासा किया जाएगा. वहीँ पूजा देहरादून की रहने वाली थी, उसके परिवार में कोई नहीं है माता-पिता का निधन हो चुका है. भाई बहन भी नहीं है. उमराव की मुलाकात देहरादून में हुई थी पूजा से उसके बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था.