उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन शाखा ऋषिकेश की मासिक बैठक वन विभाग के सभागार में आहूत की गई



ऋषिकेश : उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, शाखा ऋषिकेश की मासिक बैठक अभिषेक नवानी की अध्यक्षता में आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को वन विभाग के सभागार में वन विभाग एवं जलागम विभाग के कार्मिकों के साथ आहूत की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा में सभी घटक संघ के विभिन्न पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया।शाखा अध्यक्ष अभिषेक नवानी ने कहा कि समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षकगण के वेतन से प्रति माह कटौती के उपरांत भी अधिकृत अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड को स्वीकार नहीं किया जा रहा है जिससे ऋषिकेश शाखा के कार्मिकों एवं पेंशनर्स में भारी रोष है। एक तरफ सरकार कैशलेस उपचार का झूठा नाटक चल रही है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी अस्पतालों में जाकर अपनी जेब खाली कर रहा है। यदि सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादन नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब प्रांतीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में ऋषिकेश शाखा का हर कार्मिक, शिक्षक सड़कों पर उतरने हेतु बाध्य होगा। प्रांतीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी जाएगी।
शाखा महामंत्री जीएस थलवाल ने कहा कि यदि एक दिन का सांसद विधायक पुरानी पेंशन का हकदार है तो 35 से 40 वर्ष की सफल सेवा देने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित क्यों रखा जा रहा है। ऐसा ना हो कि आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को कर्मचारी द्वारा वोट की चोट से होने वाले प्रतिकूल परिणाम देखना पड़े।मनोज गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि शाखा ऋषिकेश के विभिन्न विभागों में प्रतिमाह एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें संबंधित विभाग की समस्याओं का निवारण किया जाएगा। कार्मिक का शोषण कदापि सहन नहीं किया जाएगा।शाखा महिला उपाध्यक्ष पूनम रावत ने कहा कि ऋषिकेश में कार्यरत मातृशक्ति को अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जोड़ा जाएगा।
शाखा कोषाध्यक्ष संदीप कुकरेती ने शाखा कोष के आय व्यय से संबंधित विस्तृत जानकारी बैठक में प्रस्तुत की।शाखा संरक्षक एस पी घिल्डियाल ने कहा शीघ्र ही ऋषिकेश के समस्त विभागों को एक सूत्र माला में बांधा जाएगा, ताकि शासन से शीघ्र मांगे पूरी की जा सके।शाखा सलाहकार राजेंद्र सिंह पवार द्वारा कहा गया कि समस्त कार्मिकों को तन मन धन से संगठन के प्रति समर्पण होना पड़ेगा। यदि संगठन के लिए सरकार से टकराना पड़ा तो सभी कार्मिक तैयार रहेंगे। बैठक में राजेश सिंह पंवार, किशन सिंह, संदीप सिंह नेगी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम रतूड़ी, कुसुम, कंचन चौहान, अंकित राणा, निशा, अंशु चौधरी, बसंत सिंह असवाल, राकेश शाह, प्रवीण सिंह, संजय कुमार सागर, मोहन सिंह, मोहित शर्मा, दीपक रावत, वासुदेव कुमार, आशुतोष कुड़ियाल, आरती, नेहा, राजेंद्र बिष्ट, देवेंद्र सिंह, दिनेश सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।