हरिद्वार बस अड्डे के बाहर बदमाश ने दरोगा को गोली मारी


हरिद्वार : बस अड्डे के बाहर शनिवार दोपहर हरियाणा पुलिस और एक बदमाश के बीच सड़क पर हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। बदमाश की गोली से हरियाणा पुलिस का एक दारोगा घायल हो गया जिसे पहले जिला अस्पताल और फिर हायर सैंटर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार एक आला अधिकारी को धमकाने के मामले में पुलिस हरियाणा के एक बदमाश की तलाश में जुटी थी। जानकारी मिलने पर की बदमाश आज हरिद्वार जा रहा है. हरियाणा पुलिस की एक टीम भी उसकी तलाश में हरिद्वार पहुंच गई । पुलिस की तफ्तीश में बदमाश बस अड्डे के पास ही नजर आ गया। जिस पर वहां मौजूद हरियाणा पुलिस के दारोगा प्रकाश ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने दारोगा पद फायर झोंक दिया. दारोगा को धक्का देकर भाग खड़ा हुआ. दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम से वहां हड़कंप मच गया। दारोगा के हाथ में गोली लगने से उसे सरकारी अस्पताल भेजा गया. जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।