नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाला हिमाचल से गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -
पिथौरागढ़ :  नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस हिमाचल से गिरफ्तार कर लायी है. नाबालिक को बरामद कर लिया है उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.  पुलिस के मुताबिक,    नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को कोतवाली धारचुला पुलिस ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया.  दिनांक 02 फरवरी को कोतवाली धारचुला में एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि राजेश राणा, पुत्र विशन राणा, निवासी विकास नगर, देहरादून, ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर गलत इरादे से भगा लिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला  विजेन्द्र शाह के निर्देशन में कोतवाली धारचुला में अभियोग (मुक़दमा) पंजीकृत किया गया और मामले की जांच प्रारंभ की गई।आज, दिनांक 14 मार्च को अपर उ0नि0 बिशन सिंह, का0 भावेश तिवारी और म0का0 तनुजा वर्मा, का० कमल तुलेरा (सर्विलांस सेल) द्वारा सर्विलांस सेल की सहायता से उक्त नाबालिग को सकुशल हिमाचल प्रदेश से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। साथ ही अभियुक्त राजेश राणा को उ0नि0 मेघा शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

हिन्दी English