ऋषिकेश : हरिद्वार में छात्रों से शुल्क लेने के बाद भी परीक्षा नहीं कराई गयी, CM को SDM के माध्यम से भेजा ज्ञापन UJVM ने


- ज्वालापुर हरिद्वार स्थित जीडी गोयंका हेल्थ अकैडमी का है मामला
- छात्रों का आरोप, उन्हूने शुल्क जमा कर दिया था, फिर भी परीक्षा नहीं कराई
- निदेशक द्वारा पैरामेडिकल के छात्रों से संपूर्ण शुल्क रु 1,30000 जमा कराया गया :छात्र
- छात्रों ने परेशान हो कर ऋषिकेश SDM के मार्फ़त CM के नाम और DGP को भी भेजा ज्ञापन,
- छात्रों की मदद को आगे आया उत्तराखंड जन विकास मंच
ऋषिकेश : बुधवार को उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया SDM ऋषिकेश माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम. छात्रों के आरोप है उन्हूने शुल्क जमा कर दिया था, फिर भी परीक्षा नहीं कराई गयी उनकी. मामला ज्वालापुर हरिद्वार स्थित जीडी गोयंका हेल्थ अकैडमी का है. यहाँ पर आरोप है छात्रों का, निदेशक द्वारा पैरामेडिकल के छात्रों से संपूर्ण शुल्क रु 1,30000 जमा करने के पश्चात भी परीक्षा न कराई जाने के विरोध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को उप जिलाधिकारी तहसील ऋषिकेश के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया. मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के मुताबिक़, यह अन्याय है छात्रों के साथ उनके भविष्य के साथ. इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो मंच आगे अपनी रणनीति तय करेगा उसी अनुसार हम मामले में छात्रों को न्याय दिलाने का काम करेंगे. शामिल होने वाले छात्रों में सोनम भट्ट, मंदीप कुमार, इकरा, प्रियांशी, निधि सैनी, तुबा, फरहा, फैशाली, सोनल, सुमित, शेखर, छवि, पारुल वर्मा, शिवा मंडल, हिमांशी, रोहित, अनुज कुमार, विशाल सैनी, गुल्शामा , सौरभ,विशाल आदि मौजूद रहे.
नीचे, DGP के नाम भी पत्र भेजा गया है छात्रों के द्वारा –