रायवाला में  हुई स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड की बैठक, मंच के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल के नेतृत्व में

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :   रविवार  को रायवाला में  स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक को स्वदेशी जागरण मंच के नव नियुक्त प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल, अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार तथा  नीरज  ने संबोधित किया। स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्यों को तथा नवीन सदस्यों को जोड़ने के अपने अभियान के तहत आयोजित बैठक में रायवाला तथा आसपास के क्षेत्र के प्रबुद्ध जन, व्यापारी वर्ग, उद्यमी, छात्र तथा नौजवान उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल  ने सभी को स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान का परिचय दिया तथा अपनी भविष्य में होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।इसके पश्चात अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार ने स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों को सामने रखते हुए भारतीयों के जीवन में स्वदेशी का महत्व बताते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ स्वदेशी विचारों, स्वदेशी संस्कारों स्वदेशी शिक्षा तथा स्वदेशी संस्कृति को जीवन में बढ़ावा देने से ही हमारा समाज सुदृढ़ बनेगा इसके साथ ही उन्होंने स्वदेशी कंपनियों तथा स्वदेशी उत्पादों के विषय में भी जानकारी दी और बताया कि विदेशी व्यापार विदेशी कंपनियां किस तरह से भारत की आय का बड़ा हिस्सा अपने लाभ के रूप में अपने देशों में ले जा रही हैं जिससे कि भारत की अमूल्य निधि विदेशों के पास जा रही है। साथ ही उन्होंने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वरोजगार पर और उद्यमिता पर विशेष बल दिया उन्होंने कहा कि यदि हमारे देश के युवा नौकरी ढूंढने के बजाय अपना उद्यम खड़ा करें और स्वरोजगार के अवसर तलाश कर उसे क्षेत्र में अपना प्रयास करें तो न केवल बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी बल्कि अन्य युवक अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देने में समर्थ हो पाएंगे और भारत की रोजगार की समस्या का समाधान हो सकेगा।
इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  नीरज  ने स्वदेशी को स्वास्थ्य से जोड़ा और यह और कहा कि स्वस्थ होने से यदि हम स्वदेशी का प्रयोग करेंगे तो हमें मानसिक और शारीरिक, वैचारिक स्वास्थ्य का लाभ होगा और तभी हम स्वदेशी के महत्व को समझ पाएंगे इसलिए स्वदेशी भजन स्वदेशी परिधान और स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ स्वदेशी विचारों का भी हमें आत्मसात करना पड़ेगा ताकि हम विदेशी प्रभाव से विदेशी संस्कृति के प्रभाव से स्वयं को परिवार को और समाज को बचाकर रख सकें कार्यक्रम में प्रांत विचार सह प्रमुख डॉ आदित्य गौतम, पूर्णकालिक सुशील, प्रांत युवा प्रमुख गौरव कुमार ने भी प्रतिभागी किया ।कार्यक्रम का संचालन विनोद मेहर और योगेंद्र योगी ने किया। प्रांत संयोजक विपिन कर्णवाल का स्वागत और अभिनंदन करने वालों में राजेंद्र रतूड़ी,गुलशन,भारत भूषण बलोदी,बालेंद्र नेगी,राजेश नेगी,मुकेश भट्ट,चेतन,अमित लखेड़ा,अरुण पाल,विपिन सेमवाल,रविन्द्र कर्णवाल,सौरभ,गोपाल,यशपाल पंवार आदि उपस्थित थे।स्वदेशी जागरण मंच उत्तराखंड की उक्त बैठक में विपिन भार्गव निवासी हरिपुर कलां को सह जिला संयोजक नियुक्त किया गया। इसके पश्चात सभी मुख्य प्रतिभागी जूना अखाड़े के परम अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि  से शिष्टाचार भेंट करने हरिद्वार तथा उसके पश्चात देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पांडा से भी उनके कार्यालय में जाकर भेंट की।

Related Articles

हिन्दी English