श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में दिखा “जादू”…सबने देखी अजब-गजब हरकतें

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में जादू के कार्यक्रम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत बच्चों के मनोरंजन हेतु जादू का कार्यक्रम जादूगर गुरविंदर सिंह के द्वारा दिखाया गया . साथ ही बताया गया कि रेड क्रॉस के द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आपातकाल और प्राकृतिक आपदाओं तथा सड़क दुर्घटनाओं और किसी भी तरह के दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निशुल्क सहायता पहुंचाना है. सरकार द्वारा इस तरह के कार्यक्रम इसलिए आयोजित किए जाते हैं कि ताकि समाज में रेड क्रॉस के द्वारा किए जा रहे कार्यों को प्रचारित और प्रसारित किया जा सके। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा समाज में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जाते हैं जिसमें घायलों की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है रेड क्रॉस सोसाइटी निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को आपातकाल में भी जारी रखती है जो एक सराहनीय कार्य है। रेड क्रॉस अधिकारी रंजन अंथवाल ने कहा कि कोरोना महामारी संकट काल में भी रेडक्रॉस के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल रखा गया और साथ ही घायलों को सहायता पहुंचाना रेडक्रॉस का प्रथम कार्य है। विश्व युद्ध में घायल सैनिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाला एकमात्र संगठन रेड क्रॉस सोसाइटी ही था. रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा निरंतर स्वास्थ्य शिविर रक्तदान शिविर और आपातकालीन चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते रहते हैं तथा विद्यालयों में मनोरंजक कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को रेड क्रॉस सोसाइटी यह संदेश देती है कि किसी भी परिस्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति को स्वास्थ्य सहायता में प्रदान करनी चाहिए.

ALSO READ:  नीलम बिजल्वाण के समर्थन में UKD के आने से स्थित और मजबूत हुई

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि वास्तव में रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्य काबिले तारीफ है इनके स्वास्थ्य सहयोग कार्यक्रम किसी भी परिस्थिति में नहीं रुकते हैं, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को रेडक्रॉस सोसाइटी का आपातकाल आपदाओं और दुर्घटनाओं में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट ,शालिनी कपूर ,रंजना ,शकुंतला आर्य ,सुनीता कोहली,खेल शिक्षक विकास नेगी,खेल कोच प्रवीण रावत, रेहा ध्यानी विवेक शर्मा, ज्योतिर्मय शर्मा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English