CEIR पोर्टल के माध्यम से खोया मोबाइल बरामद कर लौटाया वापस,पुलिस टीम के लगातार प्रयासों और तकनीकी दक्षता का मिला सकारात्मक परिणाम

RISHIKESH : दिनांक 14.08.2025 को आयुष अग्रवाल,निवासी कोटा, राजस्थान द्वारा अपने मोबाइल फोन (Samsung 10 Pro) के गुम होने के संबंध में CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के अनुसार उनका मोबाइल फोन ऋषिकेश में कहीं पर खो गया था, जिसमें उनके निजी एवं आवश्यक दस्तावेज़ तथा महत्वपूर्ण डाटा संग्रहित था।प्राप्त शिकायत पर थाना लक्ष्मणझूला में नियुक्त पोर्टल ड्यूटी पर तैनात महिला कार्मिक द्वारा गुमशुदा मोबाइल की लोकेशन को लगातार ट्रेस करते हुए तकनीकी सर्विलांस, विश्लेषणात्मक कार्य एवं पुलिस टीम के अथक प्रयासों के माध्यम से मोबाइल फोन की सटीक लोकेशन का पता लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल फोन को बरामद किया गया। बरामद मोबाइल फोन को नियमानुसार वादी के मामा श्री जगदीश प्रसाद निवासी- बनखंडी, ऋषिकेश के सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल फोन को वापस पाकर आवेदक एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनके परिश्रम, तकनीकी दक्षता एवं ईमानदार प्रयासों की हृदय से सराहना की।



