कावड़ यात्रा पर दिल्ली से आये श्रद्धालु का खोया मोबाइल ऋषिकेश पुलिस द्वारा ढूंढकर किया गया वापस

ऋषिकेश : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा कांवड़ मेला में आए श्रद्धालु की हर संभव सहायता करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया था।इसके संबंध में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा भी लगातार दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। उपरोक्त आदेशों के अनुपालन के क्रम में आज गोरा देवी चौक पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा द्वारा दिल्ली से कावड़ लेने आए हुए श्रद्धालु वीरपाल S/O राम बहादुर निवासी कृष्ण विहार, दिल्ली का गुम हुआ हरे रंग का सैमसंग मोबाइल फोन कीमत करीब -18500 ₹ लोकेशन के माध्यम से ट्रेंस कर उसके स्वामी के सुपुर्द किया गया। जिस पर मोबाइल फोन के स्वामी एवं उसके साथ आए हुए सभी श्रद्धालुओं द्वारा उत्तराखंड पुलिस का दिल से धन्यवाद किया गया एवं उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई।
गोरा देवी चौक पर नियुक्त पुलिस बल-
1- Asi योगेंद्र दत्त
2- मo कांo 468 रचना निराला 3- RC हेमंत बिष्ट
4- PRD अजीत कुमार