70 लाख की लूट मुंबई में की…फिर दर्शन किये महाकाल के, रहने वाले यूपी के,किये गए गिरफ्तार उज्जैन से, फिल्मी नहीं हकीकत है घटना

ख़बर शेयर करें -

उज्जैन : मुंबई में 70 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों में से एसटीएफ टीम ने दो बदमाशों को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाकाल दर्शन करने यहां आये थे, जिन्हें घेराबंदी कर भूखी माता क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 3 लाख रूपये नगद व एक चौपहिया वाहन भी जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 फरवरी की दोपहर लगभग 4 बजे मुंबई के मुलुंड क्षेत्र में स्थित वी. पटेल के अंगडिया ऑफिस में हथियारों से लैस चार बदमाश घूसे और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान महज डेढ़ मीनिट में बदमाशों ने 70 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था, यह घटनाक्रम ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी हुई थी।

ALSO READ:  मुनि की रेती :  कार में तस्करी कर रहा शराब तस्कर 2 पेटी अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार, वाहन सीज

मुंबई एसटीएफ की टीम बदमाशों को सीसीटीवी फूटेज और मोबाईल लोकेशन के माध्यम से ट्रेस करने में जुटी हुई थी, इस दौरान एसटीएफ को इनमें से दो बदमाशों की लोकेशन उज्जैन की पता चली। जिसके बाद मुंबई एसटीएफ ने भोपाल अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक एसटीएफ से संपर्क किया। यहां पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उज्जैन एसटीएफ अधीक्षक अर्चना रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

ALSO READ:  स्मैक तस्करी के आरोप में अनिल नाथ गिरफ्तार, स्कूटी सीज

एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि लूट में शामिल 2 बदमाश उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन करने आये है, जिसके बाद भूखी माता मंदिर क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी कर विपिन और रतनेश सिंह निवासी जौनपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में ले लिया। दोनों उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश हैं। एसटीएफ ने बदमाशों के पास से 3 लाख नगद और चौपहिया वाहन जब्त किया हैं। दोनों को मुंबई एसटीएफ के सुपुर्द किया गया है।Image credit: Internet

Related Articles

हिन्दी English